Friday, 15 December 2017
Thursday, 14 December 2017
Monday, 21 August 2017
Top 10 latest hindi rajputana status 2017
Top 10 latest hindi rajputana status 2017
Jay mataki hukum, baisaa, and banna read the best collection of rajputana status in hindi. rajputitude status for rajput boys girls and hukum. jay rajputana
अभी तक हम इतने भी मामूली नहीं हुये कि,
किसी के दिल में बसना चाहे और वो इनकार कर दे।
शुक्र है तलवारें म्यान के अन्दर है,
वरना जो टिक सके हमारें सामने वो सर कहाँ।
भायो अमे राजपुताना छी, दिल ना भोलानियत ना साफ,
पन खोपड़ी हटे ऐटले , बधाई ना बाप।
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाईश
हर जन्म राजपूती धर्म ही मिले बस यही मेरी ख्वाईश।
उठो क्षत्रियों खोलो पंखों को यह ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है,
जमीन पर खाली बैठ कर तो इंसान सिर्फ आसमान देखता है।
हजारों से भिङ गया क्षत्रिय अकेला पर कभी डरा नहीं
शिर कट गिरे धरन पर पर कर्ज चुकाने से पहले क्षत्रिय कभी मरा नहीं।
हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है।
जिस दिन राजपूतों की सरकार बन गई ना तो..
अयोध्या में राम मन्दिर क्या. पाकिस्तान में भी माँ भवानी का थान बना देगें।
रखते हैं मूछो को ताव देकर , यारी निभाते हैं जान देकर,
खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते है शेरो की दहाड़ लेकर।
ना हम केसरिया रंग छोड़ सकतेहैं
ना ही जीने का ढंग छोड़ सकते है,
क्षत्रिय है हम
न Attitude ए दबंग छोड़ सकतेहै
न ही # जंग ए Rajputana छोड़ सकते है।
Friday, 23 June 2017
story of brave rajput jaitsingh chundawat
जैतसिंह चुण्डावत- मुक़ाबला जीतने हेतु इस वीर ने स्वयं अपना सिर काटकर फेंका था दुर्ग में
मेवाड़ के महाराणा अमरसिंह की सेना में ,विशेष पराक्रमी होने के कारण “चुण्डावत” खांप के वीरों को ही “हरावल”(युद्ध भूमि में अग्रिम पंक्ति) में रहने का गौरव प्राप्त था व वे उसे अपना अधिकार समझते थे। किन्तु “शक्तावत” खांप के वीर राजपूत भी कम पराक्रमी नहीं थे। उनके हृदय में भी यह अरमान जागृत हुआ कि युद्ध क्षेत्र में मृत्यु से पहला मुकाबला हमारा होना चाहिए। अपनी इस महत्वाकांक्षा को महाराणा अमरसिंह के समक्ष रखते हुए शक्तावत वीरों ने कहा कि हम चुंडावतों से त्याग,बलिदान व शौर्य में किसी भी प्रकार कम नहीं है। अत: हरावल में रहने का अधिकार हमें मिलना चाहिए।
उन्टाला दुर्ग में प्रवेश
मृत्यु से पाणिग्रहण होने वाली इस अदभूत प्रतिस्पर्धा को देखकर महाराणा धर्म-संकट में पड़ गए | किस पक्ष को अधिक पराक्रमी मानकर हरावल में रहने का अधिकार दिया जाय ? इसका निर्णय करने के लिए उन्होंने एक कसौटी तय की ,जिसके अनुसार यह निश्चित किया गया कि दोनों दल उन्टाला दुर्ग (जो कि बादशाह जहाँगीर के अधीन था और फतेहपुर का नबाब समस खां वहां का किलेदार था) पर प्रथक-प्रथक दिशा से एक साथ आक्रमण करेंगे व जिस दल का व्यक्ति पहले दुर्ग में प्रवेश करेगा उसे ही हरावल में रहने का अधिकार दिया जायेगा।
बस ! फिर क्या था ? प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए मौत को ललकारते हुए दोनों ही दलों के रण-बांकुरों ने उन्टाला दुर्ग पर आक्रमण कर दिया। शक्तावत वीर दुर्ग के फाटक के पास पहुँच कर उसे तोड़ने का प्रयास करने लगे तो चुंडावत वीरों ने समीप ही दुर्ग की दीवार पर कबंध डालकर उस पर चढ़ने का प्रयास शुरू किया। इधर शक्तावतों ने जब दुर्ग के फाटक को तोड़ने के लिए फाटक पर हाथी को टक्कर देने के लिए आगे बढाया तो फाटक में लगे हुए तीक्षण शूलों से सहम कर हाथी पीछे हट गया।
बल्लू शक्तावत की वीरता
यह देख शक्तावतों का सरदार बल्लू शक्तावत ,अदभूत बलिदान का उदहारण प्रस्तुत करते हुए फाटक के शूलों पर सीना अड़ाकर खड़ा हो गया व महावत को हाथी से अपने शरीर पर टक्कर दिलाने को कहा जिससे कि हाथी शूलों के भय से पीछे न हटे। एक बार तो महावत सहम गया ,किन्तु फिर “वीर बल्लू” के मृत्यु से भी भयानक क्रोधपूर्ण आदेश की पालना करते हुए उसने हाथी से टक्कर मारी जिसके परिणामस्वरूप फाटक में लगे हुए शूल वीर बल्लू शक्तावत के सीने में बिंध गए और वह वीर-गति को प्राप्त हो गया। किन्तु उसके साथ ही दुर्ग का फाटक भी टूट गया।
जैतसिंह चुण्डावत की वीरता
दूसरी और चूंडावतों के सरदार जैतसिंह चुण्डावत ने जब यह देखा कि फाटक टूटने ही वाला है तो उसने पहले दुर्ग में पहुँचने की शर्त जितने के उद्देश्य से अपने साथी को कहा कि “मेरा सिर काटकर दुर्ग की दीवार के ऊपर से दुर्ग के अन्दर फेंक दो।” साथी जब ऐसा करने में सहम गया तो उसने स्वयं अपना मस्तक काटकर दुर्ग में फेंक दिया।
फाटक तोड़कर जैसे ही शक्तावत वीरों के दल ने दुर्ग में प्रवेश किया ,उससे पहले ही चुण्डावत सरदार का कटा मस्तक दुर्ग के अन्दर मौजूद था। इस प्रकार चूंडावतों ने अपना हरावल में रहने का अधिकार अदभूत बलिदान देकर कायम रखा।
Wednesday, 21 June 2017
King Mihir Bhoj
हमारे पूर्वजों की है ऐसी कहानी।।
जिनके डर से अरब भी मांगते थे जान की दुहाई।।
ये है एक अदभुत योद्धा की कहानी।।
जय राजपूताना।।
जय मां भवानी।।
read complete artical @
King mihir bhoj a forgotten rajput hero pride of india
Tuesday, 20 June 2017
high voltage attitude status for boys in hindi
मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे, आज जो मुझे देखके हंसते है , वो कल मुझे देखते रह जायेंगे।
लोग कहते हैं बन्ना सा आपको तलवारों से इतना लगाव क्यों हैं? हमने कहा होगा क्यों नहीं पगले , राजपूत पुजे भी तो इसके पीछे जाते है।
कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है!
चल कोई बात नही, तू जो मेरे साथ नहीं.
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद, इतनी भी तेरी औकात नहीं।
देख मेरे जुते 👞👞 भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है।
राजपुतो कि शादी तब तक सफल नहीं मानी जाती है.
जब तक.. "डीजे वाले बाबू" को रैपटे ना पड़ जाये,
शांत हम शमन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में , दुनिया हमारी दीवानी है।
लोग अलग दीखते है कपड़ो की वजह से ,
राजपूत अलग दीखते है , लफड़ो की वजह से।
जहा रखे कदम खुसियो का आगाज है ,
क्या करे राजपूत है , हमारा यही अंदाज़ है।
शुक्र करो की अब तक हम चुप बैठे है ,
सबको पता है अक्सर दुश्मन हमारे कब्र में लेटे है।
हमें पसंद तो बंदूके , बुलेट , जीप , घोड़े और मयखाने है ,
क्या करे कुछ शोक है जो बहुत पुराने है।
इज्जत मान सम्मान करना कमजोरी नहीं होती है ,
आप धनवान हो , ये बताने के लिए काफी तिजोरी नहीं होती।
राजपूतो का ज़ोर दुश्मन , दूर से भांपने लगते है ,
हर हर महादेव बोलकर जब आगे बड़ते है तो , दुश्मन थर थर कापने लगते है।
For More Visit More High Voltage Attitude Status
For More Visit More High Voltage Attitude Status
Sunday, 18 June 2017
Selfie Quotes and Selfie Captions
The Best Selfie Captions and Selfie Quotes Collection
- You only live once, but if you do it right, once is enough.
- Morning boys.
- Don’t let your eyes be blinded by her beauty.
- You’re never going to have me.
- When a man is truly passionate about his woman, he will do whatever it takes to ensure her happiness with him.
- Always learn to stand on your own two feet or watch how you will crawl forever.
- Before spending time trying to find someone, you must first find yourself.
- The question isn’t can you, it’s will you?
- What day is it again?
- Don’t allow anyone to take the wheel and steer you in their direction because you will never truly be happy. Take control of your own life.
- Regardless of whatever crap life may throw at you, never stop having a moment filled with fun!
- Best. Selfie. Ever.
- Catch a glimpse.
- Let it be.
- I’m the girl you’ve always wanted.
- Dear guys, please get off of Facebook, take yourself outside, be a gentleman, and learn how to approach a woman in the real world, preferably one who is single and available.
- Like it or not, you will eventually become a reflection of the company you keep.
- Don’t hate.
- But first, let me take a selfie.
- Keep telling yourself good isn’t good enough. You deserve much more. You deserve GREATNESS.
- You don’t know me.
- Take me out.
- There is no such thing as a perfect person, but someone’s heart can have the perfect intention.
- You do you.
- When people leave, they take pieces of you with them that you may never get back.
for more read More Quotes Here
Saturday, 27 May 2017
Latest Attitude Status In English 2017
Latest Attitude Status In Hindi 2017
I speak my mind. I never mind what I speak.
I’m poor. I can’t pay attention in class room.
I’m jealous of my parents, i`ll never have a kid as cool as theirs.
People say me bad, trust me i am the worst.
I wish I had Google in my mind and antivirus in my heart.
For More Visit Our Website www.rajputproud.com
Wednesday, 4 January 2017
rajputana status in hindi
Rajputana Status In Hindi
लोग अलग दीखते है कपड़ो की वजह से ,
राजपूत अलग दीखते है , लफड़ो की वजह से।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
जहा रखे कदम खुसियो का आगाज है ,
क्या करे राजपूत है , हमारा यही अंदाज़ है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
शुक्र करो की अब तक हम चुप बैठे है ,
सबको पता है अक्सर दुश्मन हमारे कब्र में लेते है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हमें पसंद तो बंदूके , बुलेट , जीप , घोड़े और मयखाने है ,
क्या करे कुछ शोक है जो बहुत पुराने है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
इज्जत मान सम्मान करना कमजोरी नहीं होती है ,
आप धनवान हो , ये बताने के लिए काफी तिजोरी नहीं होती।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
राजपूतो का ज़ोर दुश्मन , दूर से भांपने लगते है ,
हर हर महादेव बोलकर जब आगे बड़ते है तो , दुश्मन थर थर कापने लगते है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राजपूतो के आगे ये ज़माना झुकता है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
रोज कुछ नया करने वाले मुस्किलो से कभी डरते नहीं
अस्मा को छूने का हौसला रखते है , पर सरजमीं को छोड़ते नहीं ,
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
रस्ते हम कठिन चुनते है पर मंजिल पाने से पहले रुकते नहीं
चाहे कितने भी आगे आजाये लेकिन पीछे रहने वालो को भूलते नहीं।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
जिसने देखा हमारा अंदाज वो सदमो में है
तभी तो दुनिया हमारे कदमो में है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
जो तुम सोचते हो माना वो सही है
पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
वो कहते थे तुम जीत न पाओगे
हमने भी कह दिया की जीत जायेंगे और तुम देखते राह जाओगे।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
किसी के कुछ कहने पर क्यों रोता है ,
ऐ दिल , ये ऐसी दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
अपने हाथो में अपना मान रखते है
बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हमने कहा भी था की हमारे पीछे ना आओ
इतना आसान नहीं है हमरा रास्ता , खुद पर कुछ तो रहम खाओ।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हमें बर्बाद होने की वजह मिले न मिले ,
अब हम प्यार करेंगे , चाहे जो सजा मिले।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हमें तुम से मोहब्बत है तो है
अगर ये रश्मो रिवाज से बगावत है तो है।
For More Visit Our Website www.rajputproud.com
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
इतना मुह न बनाओ छोटी छोटी बात पर
ये दुनिया ऐसी ही है , जल्दी आ जाती है अपनी औकात पर।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन राजपूतों वाला अंदाज़ नहीं होता !
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है।
राजपूत है हम , उची शान हमारी है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
मुछ पे ताव , आँख में शोले , फिर भी अनुशाशन में रहता है
तो समझ लेना राजपूत है वो, सारा ज़माना कहता है
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ राजपूत शेरों का काम है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हथियार न दिखाना हमको गलती से भी ,
शदियों से हथियार राजपूतो के वफादार रहे है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है , बन्ना आये है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
पुत्र मैं माँ भवानी का,मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर,जो उठा मेरे राजपुताना की ओर !!
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का...
यही तो मजा है, क्षत्रिय होकर जीने का.!!!
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
यह आन मेरी ,यह शान मेरी,
नहीं झूकुंगा मै कभी भले चली जाए जान मेरी
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है!
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ ,
हम राजपूत है , जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
मुझे अपने आप को समझाने की जरुरत नहीं है ,
क्युकी मैं जानता हु की मैं सही हु।
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
सिंह जणे क्षत्राणी , जणे एक सपूत ,
जे उतारे कर्ज दूध रो अर बढावे मान , बाजे राजपूत !!
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
जय राजपुताना
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
भारत माता की जय
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
जय हिन्द
*****ॐ *****ॐ******ॐ***** ॐ***** ॐ *****ॐ*****
Monday, 2 January 2017
Two line hindi status quotes and shayri
Two line hindi status quotes and shayri
जिसने देखा हमारा अंदाज वो सदमो में है
तभी तो दुनिया हमारे कदमो में है।
*****************************************************************
जो तुम सोचते हो माना वो सही है
पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है।
*****************************************************************
वो कहते थे तुम जीत न पाओगे
हमने भी कह दिया की जीत जायेंगे और तुम देखते राह जाओगे।
*****************************************************************
For More Visit Our Website www.rajputproud.com
अपने हाथो में अपना मान रखते है
बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते है।
*****************************************************************
हमने कहा भी था की हमारे पीछे ना आओ
इतना आसान नहीं है हमरा रास्ता , खुद पर कुछ तो रहम खाओ।
*****************************************************************
हमें बर्बाद होने की वजह मिले न मिले ,
अब हम प्यार करेंगे , चाहे जो सजा मिले।
*****************************************************************
हमें तुम से मोहब्बत है तो है
अगर ये रश्मो रिवाज से बगावत है तो है।
*****************************************************************
भारत माता की जय
जय हिन्द
जय राजपुताना
Attitude hindi status hindi quotes hindi two line status
Attitude status in hindi , Rajputana Attitude Status, hindi status , two line hindi status
जो आसानी से मिल जाए , उसकी चाहत किसे है?
ज़िद तो उसकी है, जो नशीब में लिखा ही नहीं।
**********************#####*********************
हो सके तो दिलों में रहना सीखो , गुरुर में तो हर कोई रहता है।
**********************#####*********************
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही,
वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही।
**********************#####*********************
तुम खुश हो आज, क्योकि अंजान हो अभी हकीकत से
हमारा तो Attitude ही ये है, कि दुश्मन परेशान हमारी शख्शियत से।
**********************#####*********************
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।
**********************#####*********************
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे।
**********************#####*********************
अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो,
तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है।
**********************#####*********************
हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते है,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं।
**********************#####*********************
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है।
**********************#####*********************
जय हिन्द
भारत माता की जय