Showing posts with label attitude status for boys. Show all posts
Showing posts with label attitude status for boys. Show all posts

Friday, 18 May 2018

latest hindi whatsapp status

 latest hindi whatsapp status


एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जाएगी …. ठोकरें , ज़हर थोड़े है जो खा कर मर जाऊंगा

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में, तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से 

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है, साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है 

हर किसी को सफाई मत दिया करो … तुम इंसान हो कोई Detergent Powder नहीं

जो खोटे सिक्के कभी चले ही नहीं बाजार में ….. आज कमियाँ ढूँढ रहे है हमारे किरदार में

हम थोड़े से चुप क्या हुए, बच्चे शौर मचाने लगे…

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की ,आप मुझे पहचानते हो _बस इतना ही काफी है…!!

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती

ना सजा ना माफी, जलने वालों के लिये तो अपनी सेल्फी ही काफी…

हजारों नामुकम्मल हसरतों के बोझ तले…
ऐ दिल तेरी हिम्मत है, जो तू धङकता है…

माना कि ज़िन्दगी हमारे साथ बहुत गद्दार है…. फिर भी हम नेकदिल और खुद्दार हैं 

प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे , आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा

आजकल बस एक ही काम रह गया है लोगों को भरोसा और दिल तोड़ो फिर sorry बोल दो 
Thanks For Reading hindi whatsap status on rajputproud for more Click Here
      

Monday, 2 January 2017

Attitude hindi status hindi quotes hindi two line status

Attitude status in hindi , Rajputana Attitude Status, hindi status , two line hindi status


जो आसानी से मिल जाए  , उसकी चाहत  किसे है? 

ज़िद तो उसकी है, जो नशीब  में लिखा ही नहीं।

**********************#####*********************

हो सके तो दिलों में रहना सीखो , गुरुर में तो हर कोई रहता है।

**********************#####*********************

वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही,
 वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही।  

**********************#####*********************

तुम खुश हो आज, क्योकि अंजान हो अभी हकीकत से 
 हमारा तो Attitude ही ये है, कि दुश्मन परेशान हमारी शख्शियत से।

**********************#####*********************

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं
 वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।

**********************#####*********************

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे
 मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे।  

**********************#####*********************

अगर किसी की उसकी ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत करलो,
 तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है।

**********************#####*********************

हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते है,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं।

**********************#####*********************

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, 
किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है।  

**********************#####*********************

जय हिन्द 
भारत माता की जय 

Thursday, 13 October 2016

Hindi status and Hindi Quotes

Hindi status and Hindi Quotes  









हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!!  #RajputBoy #Rajputana


मण भालों महाराण रों , सिंह जैसो शरीर । नृप एड़ा ना हुआ , मतवाळो सुधीर ।।  #RajputProud


चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का...  यही तो मजा है, क्षत्रिय होकर जीने का.!!!  #RajputProud


मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..!! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!!  #RajputProud


वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है, कहो गर्व से हम राजपूत हैँ, राजपुताना हमारा है।  #RajputProud


जो ‘दोगे’ वहीं लौट कर आयेगा, चाहे वो ‘इज्जत’ हो या ‘धोखा’ . #Rajputitude #RajputProud

Saturday, 13 August 2016

New Rajputana Hindi Status

हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है  फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है 

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !! 

तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!  

बारुद जैसी है  कि शक्शीयत ..
जहा से गुजरते है, लोग जलना शुरु कर देते हैं !!  

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !! 

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से पर कभी मत टकराना  की तलवार से !!  

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !!  

हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं !!  

लोग हमें दुश्मन-ए-जहाँ कहते हैं,
क्योंकि इस मुल्क की मिट्टी को हम माँ कहते हैं !! #Rajputitude

तुझे शौक़ लग्जरी  और  का,
हमें तो शौक है हथियार का और चस्का  का !! 

झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है  का हमेशा अकेला निकलता है

 जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !! 

हर किसी को ख़ुश रख सके वो सलीका हमें नहीं आता जो हम नहीं है ,
वो दिखने का तरीका हमें नहीं आता !!

मेरा कत्ल कर दो कोई शिकवा ना होगा
मुझे धोखा दो कोई बदला न होगा
पर जो आँख उठी मेरे हिन्दुस्तान पे
तो फिर तलवार उठेगी और कोई समझौता न होगा #Rajputitude

Tuesday, 5 April 2016

Best Status in Hindi For Rajput


ऐसा कोई शहर नहीं , जहां राजपूतो का कहर नहीं। 
और 
ऐसी कोई गली नहीं जहां राजपूतो की चली नहीं।

जय राजपुताना  



हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,

जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये.
जय राजपुताना



वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है,
कहो गर्व से हम राजपूत हैँ, राजपुताना हमारा है।
ⓡⓐⓙⓟⓤⓣ ⓟⓡⓞⓤⓓ



Tewar और ‪#‎Jewar‬ संभाल कर रखने की चीज है…
यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते



Rajputana Shan Rajputana Pagdi

केसरिया साफा





केसरिया साफा शान हमारी,

ताकत है तलवार हमारी,
ललाङ पर तिलक शोभा हमारी 
सबसे शूरवीर राजपूत जाति हमारी 
सोने जैसी अदा हमारी
शेरो जैसी दाहङ हमारी
प्राण जाये पर वचन न जाये 
दुनिया करे जय-जयकार हमारी__ 
हमारी परम्परा और हमारी शान सबसे निराली है ।।
जय राजपूताना जय क्षात्र धर्म


Thursday, 10 September 2015

Attitude Hindi Status

Hindi Status For Whatsapp


I don't say that I m best, But if u notice my positive points.
Then u will realize that. I am the best


अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है.... तो तेरा सब कुछ कुबूल है.


लोग कहते हे भुलादे पुरानी बातो को 
कैसे समझौ उन्हें 
की कुछ बाते कभी पुरानी नहीं होती