Showing posts with label Rajputana Quotes. Show all posts
Showing posts with label Rajputana Quotes. Show all posts

Tuesday, 14 June 2016

Rajput hindi status in hindi



बन के राजपूत लिया है जन्म,

बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा ,

माँ भवानी की कृपा है मुझ पर ,

अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा !!

**************************

शेर कभी छुप कर वार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!

**************************




हमने दुश्मनी भी उतनी शिदत से निभाई है

निभाया है दोस्ती का रिश्ता हमने जितने प्यार से

रिश्ते दोनों ही खून के  है
एक में खून लिया जाता है और एक में खून दिया जाता है !!

**************************

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें ,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें ,
सब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे
क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें !!

**************************

रण कर रज - रज रंगे , खिडके रज - हुँत ॥
रण जिते , धड कटे । रज - रज व्है राजपुत

**************************

दिल में ‪जूनून‬ और ‪आग‬ ‪‎जैसी‬ ‪जवानी‬ चाहिऐ  ।
मां भवानी‬,  हम राजपूतों‬ को, दूश्मन भी खानदानी‬ चाहिऐ.॥

**************************
कुछ देने के लिए दिल बङा होना चाहिए, हैसियत नही 

**************************

सिंह है हम सिंह, हमारे करिब आने पर तो सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है !

**************************
औकात  कि बात मत कर ए-दोस्त, तेर बंदुक से ज्यादा लोग हमारी आंखो से डरते है 

**************************

हम वो ही हैं, बस जरा, ठिकाना बदल गया हैं अब,
तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात  में रहते हैं.!!

**************************
तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो, मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ, दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है 
**************************
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे 

**************************
आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते है..
और बाकी आधे सच्चे लोगो पे शक करने से होते है..!!

**************************


कोशीश कभी नाकाम नही हो सकती..
मंजिल न भी मिले, फासले तो कम हो ही जाते है ।

**************************

बदलना होता है जिन्हें वो बदल जाते हैं..
हर कोई जनवरी का इंतज़ार नहीं करता..!!

**************************

तेरा ये " Ego " तो दो दिन की कहानी है। और बन्ना का ये "Attitude" तो बच्पन से ख़ानदानी है.


**************************



Friday, 30 October 2015

banna ji short status and quotes


बन्ना की जुती और बन्ना के दुश्मनो मे कुछ भी ‪‎फर्क‬ नहीं है...!

 क्योंकि ‪‎जुती ‬और दुश्मन दोनों बन्ना के पैरों नीचे ही रहते है ।







आधुनिक युग में 2G, 3G और 4G भी आ गए हैं
निकट भविष्य में 5G, 6G......और न जाने कितने  G. आयेंगे
परन्तु याद रहे भारत का काम " बन्ना  जी  " के बगैर नहीं चलेगा ।  



जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिले,
समज लेना वहा किसी ने बन्ना  से आँख मिलाने की गलती की ।  





तेरा ये "Ego " तो दो दिन की कहानी है। और बन्ना का ये "Attitude " तो बच्पन से ख़ानदानी है. 




Wednesday, 7 October 2015

Attitude Status For Rajput





रहते हैं आस-पास ही 
लेकिन साथ नहीं होते…

कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते|

जय राजपुताना 




Thursday, 3 September 2015

Attitude Rajputana Status hindi , Rajputana Quotes, attitude hindi status


न कहा करो हर बार की हम छोड़ देंगे तुमको, न हम इतने आम हैं, न ये तेरे बस की बात है…!!
Rajput proud
राजपूतों  की पहोंच दिल्ली से लेकर शमशान तक हैं , आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन शमशान तक ।
Rajput proud

हम राजपूत  हे, प्यार से मांग लो ‘जान हाजिर’  है, वरना तलवारों से इतिहास लिखना हमारी परंपरा हे ।।

Rajputana

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,, इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !!  जय राजपुताना
Rajputana

राजपूतो  का बस यही अंदाज हे , जब आते हे तो गरमी अपने आप बढ़ जाती हे ।

Tuesday, 16 June 2015

Rajputana Quotes, Rajputana Status Rajputana Whatsapp Status in Hindi

Rajputana Whatsapp Status 




दुनिया  को  राजपूतोँ से  बहुत गिले है 
क्युकी उन्हें राजपूतोँ  से दर्द और जख्म  ही मिले है 
लेकिन राजपूत भी क्या करते 
उन्हें हथियार विरासत में मिले है ॥ 




राजपुतो की  सोच और राजपूतों की पहचान, दोनों तेरी औकात से बहार है.



गम हो या हो ख़ुशी हर गुलिस्ता महकाया करते हैं, मुस्कुराने की आदत है और मुस्कुराया करते हैं



बिकने वाले और भी हे है जा कर खरीद लो , हम राजपूत है,  कीमत से नहीं किश्मत से मिला करते है । 



हमारी गर्जना विन्ध्य पर्वतों से टकराती है और हिमालय की चोटी तक जाती है | 
गर्व है हमें जिस माँ के पूत हैं , जीतो क्यूंकि हम राजपूत हैं |