Showing posts with label Rajputana Status. Show all posts
Showing posts with label Rajputana Status. Show all posts

Friday, 30 October 2015

banna ji short status and quotes


बन्ना की जुती और बन्ना के दुश्मनो मे कुछ भी ‪‎फर्क‬ नहीं है...!

 क्योंकि ‪‎जुती ‬और दुश्मन दोनों बन्ना के पैरों नीचे ही रहते है ।







आधुनिक युग में 2G, 3G और 4G भी आ गए हैं
निकट भविष्य में 5G, 6G......और न जाने कितने  G. आयेंगे
परन्तु याद रहे भारत का काम " बन्ना  जी  " के बगैर नहीं चलेगा ।  



जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिले,
समज लेना वहा किसी ने बन्ना  से आँख मिलाने की गलती की ।  





तेरा ये "Ego " तो दो दिन की कहानी है। और बन्ना का ये "Attitude " तो बच्पन से ख़ानदानी है. 




Tuesday, 6 October 2015

Rajputana Two lines Status


अभी राजपूत शान्त हे और 
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है।

पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास। भूगोल भी बदल देंगे।

Rajputana Andaaj



दुनिया में दो ही चीज़े मसहूर है।
एक बन्ना का स्टाइल ,  दूजा बाईसा री स्माइल।


Friday, 26 June 2015

Rajputana Attitude Status, Rajputana Status, Rajput Whatsapp Status,Rajput Proud,Rajputana Attitude Status Hindi,Rajputana Whatsapp Status, Hindi Whatsapp Status


Rajputana Hindi Status






मूछों पे ताव देना तो खुद पापा ने सिखाया हे-
बेटा दरबार के कुल में पैदा हुआ हे तू, जिंदगी
जीना तो शान से, सर कट जाये पर झुकाना मत किसी की आन मे


Jay Rajputana 

Saturday, 2 May 2015

Rajputana Status, Rajput Kavita, Rajputana Quotes Rajput Whatsapp Status

  जय राजपुताना           

                                                               

क्या जंग लगी तलवारों में, जो इतने दुर्दिन सहते हो I
राणा प्रताप के वंशज हो,क्यों कुल को कलंकित करते हो II
आराध्य तुम्हारे राम-कृष्ण,जो कर्म की राह दिखाते थे I
जो दुश्मन हो आततायी, वो चक्र सुदर्शन उठाते थे I
श्री राम ने रावण को मारा, तुम गद्दारों से डरते हो II
जब शस्त्रों से परहेज तुम्हे,तो राम राम क्यों जपते हो I
क्या जंग लगी तलवारों में,जो इतने दुर्दिन सहते हो II
अंग्रेजों ने दौलत लूटी,मुगलों ने थी इज्जत लूटी I
दौलत लूटी, इज्जत लूटी, क्या खुद्दारी भी लूट लिया,
गिद्धों ने माँ को नोंच लिया,तुम शांति शांति को जपते हो I
इस भगत सुभाष की धरती पर,क्यों नामर्दों से रहते हो?
क्या जंग लगी तलवारों में जो इतने दुर्दिन सहते हो II
हिन्दू हो,कुछ प्रतिकार करो,तुम भारत माँ के क्रंदन का I
यह समय नहीं है, शांति पाठ और गाँधी के अभिनन्दन का II
यह समय है शस्त्र उठाने का,गद्दारों को समझाने का,
शत्रु पक्ष की धरती पर,फिर शिव तांडव दिखलाने का II
इन जेहादी जयचंदों की घर में ही कब्र बनाने का,
यह समय है हर एक हिन्दू के,राणा प्रताप बन जाने का I
इस हिन्दुस्थान की धरती पर ,फिर भगवा ध्वज फहराने का II
ये नहीं शोभता है तुमको,जो कायर सी फरियाद करोI
छोड़ो अब ये प्रेमालिंगन,कुछ पौरुष की भी बात करोII
इस हिन्दुस्थान की धरती के,उस भगत सिंह को याद करो,
वो बन्दूको को बोते थे,तुम तलवारों से डरते होI
क्या जंग लगी तलवारों में जो इतने दुर्दिन सहते हो II

Tuesday, 24 March 2015

Rajputana Status



जंग खाई तलवार से युद्ध नही लड़े जाते,
लंगडे घोड़े पे दाव नही लगाये जाते,
वीर तो लाखों होते है पर सभी महाराणा प्रताप नही होते ,
पूत तो होते है धरती पे सभी... 
पर सभी “राजपूत” नही होते..!!

.