Tuesday 28 July 2015

Rajputana Poem

"राजपुताना का कर्ज"
जिनकी रगोँ मे दौड रहा है,
लहु अरुण राजपुताना का,
 हिलोरे लेता शौर्य दिलोँ मे,
पराक्रम जिनका महाराणा सा,
थोडा सा अनुरोध है हमारा,
उन क्षत्रिय वीरोँ और विरांगनाओ से,
आओ मिलकर वृण चुकाए श्री राजपुताना का....!
 क्योँ आज हम होते जा रहे है अपने कर्तव्यो से विमुढ?
यह बन गया है एक रहस्य गुढ...!
जिनको दिलो मेँ है जन्मजात राणा सी ज्वाला,
 नही चलता खुद पर ही उन्ही का वश भला...!
 आइए मिलकर विचार करे केईसके क्या है कारण?
 फिर करे ईन सभी का तारण...

hindi status for Rajput

चलता रहा हूँ अग्निपथ पर
चलता चला जाऊँगा
राजपूत बन कर जन्म लिया मैंने
राजपूत बन कर ही मर जाऊंगा
राजपूता ने का संतान हूँ
रुकना मैंने सीखा नहीं
महाकाल का भक्त हूँ
झुकना मैंने सीखा नही
ह्रदय में जो धड़क रहा है
वो धड़कन तेरे नाम का
रगो में जो बह रहा है
वो लहू है राजपूताना का
।। जय माताजी ।। ।। जय राजपुताना ।।

Rajputana Status in Hindi

बन्ना की हुंकार को कभी हलके में मत लेना...!
हमे हलाली और दलाली पंसन्द नही...
हम जो भी करते हैं झटके और हटके करते है
जय माँ भवानी...जय राजपुताना

राजपुताना शान


राजपुताना शान जान से प्यारा है,
बुलंद कर ये संस्कार , जीने की राह हो प्रसस्त,
 कर सपथ कर सपथकर सपथ !!

चल पडे जिधर होके  प्रचंड , मस्त वीरों का झुण्ड , सीने में आग है , सामने तूफान है ,
कर फतह !!कर फतह!! कर फतह !!

तू निडर है , निपुण है  और भी रख हौसला , मंजिल तेरी कदमो में ही होगी, यही होगा  फैसला,
कर प्रसस्त !! कर प्रसस्त !!कर प्रसस्त !!

राणा की हुँकार है, सिंह की दहाण है, धीर रख तू महान, तेरा भी वक्त आएगा , फिर से चक्रव्यूह तोडा जायेगा कर सपथ !!कर सपथ!! कर सपथ !!

योगी की चाह है , तू एक मिसाल बन, वीरता की शान बन ,पूर्वजो की क़ुरबानी  ध्यान रख, प्रचंड जंग ज़ारी रख कर सपथ!! कर सपथ!! कर सपथ !!

राजपुताना शान जान से प्यारा है
बुलंद कर ये संस्कार , जीने की राह हो प्रसस्त, कर सपथ कर सपथ कर सपथ !!