Tuesday 28 July 2015

राजपुताना शान


राजपुताना शान जान से प्यारा है,
बुलंद कर ये संस्कार , जीने की राह हो प्रसस्त,
 कर सपथ कर सपथकर सपथ !!

चल पडे जिधर होके  प्रचंड , मस्त वीरों का झुण्ड , सीने में आग है , सामने तूफान है ,
कर फतह !!कर फतह!! कर फतह !!

तू निडर है , निपुण है  और भी रख हौसला , मंजिल तेरी कदमो में ही होगी, यही होगा  फैसला,
कर प्रसस्त !! कर प्रसस्त !!कर प्रसस्त !!

राणा की हुँकार है, सिंह की दहाण है, धीर रख तू महान, तेरा भी वक्त आएगा , फिर से चक्रव्यूह तोडा जायेगा कर सपथ !!कर सपथ!! कर सपथ !!

योगी की चाह है , तू एक मिसाल बन, वीरता की शान बन ,पूर्वजो की क़ुरबानी  ध्यान रख, प्रचंड जंग ज़ारी रख कर सपथ!! कर सपथ!! कर सपथ !!

राजपुताना शान जान से प्यारा है
बुलंद कर ये संस्कार , जीने की राह हो प्रसस्त, कर सपथ कर सपथ कर सपथ !!

No comments:

Post a Comment