बन के राजपूत लिया है जन्म,
बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा ,
माँ भवानी की कृपा है मुझ पर ,
अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा !!
**************************
शेर कभी छुप कर वार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!
**************************
हमने दुश्मनी भी उतनी शिदत से निभाई है
निभाया है दोस्ती का रिश्ता हमने जितने प्यार से
रिश्ते दोनों ही खून के है
एक में खून लिया जाता है और एक में खून दिया जाता है !!
**************************
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें ,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें ,
सब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे
क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें !!
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें ,
सब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे
क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें !!
**************************
**************************
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिऐ ।
मां भवानी, हम राजपूतों को, दूश्मन भी खानदानी चाहिऐ.॥
**************************
कुछ देने के लिए दिल बङा होना चाहिए, हैसियत नही ॥
**************************
सिंह है हम सिंह, हमारे करिब आने पर तो सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है !
**************************
औकात कि बात मत कर ए-दोस्त, तेर बंदुक से ज्यादा लोग हमारी आंखो से डरते है ॥
**************************
हम वो ही हैं, बस जरा, ठिकाना बदल गया हैं अब,
तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहते हैं.!!
तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहते हैं.!!
**************************
तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो, मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ, दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है ॥
**************************
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे ॥
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे ॥
**************************
आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते है..
और बाकी आधे सच्चे लोगो पे शक करने से होते है..!!
**************************
कोशीश कभी नाकाम नही हो सकती..
मंजिल न भी मिले, फासले तो कम हो ही जाते है ।
**************************
बदलना होता है जिन्हें वो बदल जाते हैं..
हर कोई जनवरी का इंतज़ार नहीं करता..!!
**************************
तेरा ये " Ego " तो दो दिन की कहानी है। और बन्ना का ये "Attitude" तो बच्पन से ख़ानदानी है.
**************************