Thursday, 13 October 2016

Hindi status and Hindi Quotes

Hindi status and Hindi Quotes  









हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!!  #RajputBoy #Rajputana


मण भालों महाराण रों , सिंह जैसो शरीर । नृप एड़ा ना हुआ , मतवाळो सुधीर ।।  #RajputProud


चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का...  यही तो मजा है, क्षत्रिय होकर जीने का.!!!  #RajputProud


मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..!! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!!  #RajputProud


वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है, कहो गर्व से हम राजपूत हैँ, राजपुताना हमारा है।  #RajputProud


जो ‘दोगे’ वहीं लौट कर आयेगा, चाहे वो ‘इज्जत’ हो या ‘धोखा’ . #Rajputitude #RajputProud

Saturday, 13 August 2016

New Rajputana Hindi Status

हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है  फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है 

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !! 

तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!  

बारुद जैसी है  कि शक्शीयत ..
जहा से गुजरते है, लोग जलना शुरु कर देते हैं !!  

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !! 

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से पर कभी मत टकराना  की तलवार से !!  

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !!  

हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं !!  

लोग हमें दुश्मन-ए-जहाँ कहते हैं,
क्योंकि इस मुल्क की मिट्टी को हम माँ कहते हैं !! #Rajputitude

तुझे शौक़ लग्जरी  और  का,
हमें तो शौक है हथियार का और चस्का  का !! 

झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है  का हमेशा अकेला निकलता है

 जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !! 

हर किसी को ख़ुश रख सके वो सलीका हमें नहीं आता जो हम नहीं है ,
वो दिखने का तरीका हमें नहीं आता !!

मेरा कत्ल कर दो कोई शिकवा ना होगा
मुझे धोखा दो कोई बदला न होगा
पर जो आँख उठी मेरे हिन्दुस्तान पे
तो फिर तलवार उठेगी और कोई समझौता न होगा #Rajputitude

Tuesday, 14 June 2016

Rajput hindi status in hindi



बन के राजपूत लिया है जन्म,

बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा ,

माँ भवानी की कृपा है मुझ पर ,

अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा !!

**************************

शेर कभी छुप कर वार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!

**************************




हमने दुश्मनी भी उतनी शिदत से निभाई है

निभाया है दोस्ती का रिश्ता हमने जितने प्यार से

रिश्ते दोनों ही खून के  है
एक में खून लिया जाता है और एक में खून दिया जाता है !!

**************************

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें ,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें ,
सब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे
क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें !!

**************************

रण कर रज - रज रंगे , खिडके रज - हुँत ॥
रण जिते , धड कटे । रज - रज व्है राजपुत

**************************

दिल में ‪जूनून‬ और ‪आग‬ ‪‎जैसी‬ ‪जवानी‬ चाहिऐ  ।
मां भवानी‬,  हम राजपूतों‬ को, दूश्मन भी खानदानी‬ चाहिऐ.॥

**************************
कुछ देने के लिए दिल बङा होना चाहिए, हैसियत नही 

**************************

सिंह है हम सिंह, हमारे करिब आने पर तो सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है !

**************************
औकात  कि बात मत कर ए-दोस्त, तेर बंदुक से ज्यादा लोग हमारी आंखो से डरते है 

**************************

हम वो ही हैं, बस जरा, ठिकाना बदल गया हैं अब,
तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात  में रहते हैं.!!

**************************
तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो, मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ, दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है 
**************************
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे 

**************************
आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते है..
और बाकी आधे सच्चे लोगो पे शक करने से होते है..!!

**************************


कोशीश कभी नाकाम नही हो सकती..
मंजिल न भी मिले, फासले तो कम हो ही जाते है ।

**************************

बदलना होता है जिन्हें वो बदल जाते हैं..
हर कोई जनवरी का इंतज़ार नहीं करता..!!

**************************

तेरा ये " Ego " तो दो दिन की कहानी है। और बन्ना का ये "Attitude" तो बच्पन से ख़ानदानी है.


**************************



Thursday, 21 April 2016

Two Line Attitude Status In Hindi

Two Line Attitude Status In Hindi


हम को खरीदने की कोशिश मत करना,

हम उन पुरखो के वारिस है, जिन्हो ने ‪#‎मुजरे‬ में हवेलिया दान कर दी थी. 



हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ , हम राजपूत है , जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है।
#Rajputitude 


जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों को “इम्प्रेस” करने और
 अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं. 


For More Visit Our Website www.rajputproud.com


आदत _मुस्कुराने_ की बनाईये_ जनाब, रुठती तो ” हसीनाऐ ” हैं. 


आदत बना ली है….मैंने खुद को तकलीफ देने की, ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो.


Status तो सबका होता है .. किसी का औक़ाद से ज्यादा, किसी का औक़ाद से कम.


एक से टूटा तो दूसरे से जोड़ लेते हैं, आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह हैं.


मुझे अपने आप को समझाने की जरुरत नहीं है , क्युकी मैं जानता हु की मैं सही हु। ‪#‎राजपूत‬ ‪#‎Rajputitude‬


Tuesday, 5 April 2016

Best Status in Hindi For Rajput


ऐसा कोई शहर नहीं , जहां राजपूतो का कहर नहीं। 
और 
ऐसी कोई गली नहीं जहां राजपूतो की चली नहीं।

जय राजपुताना  



हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,

जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये.
जय राजपुताना



वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है,
कहो गर्व से हम राजपूत हैँ, राजपुताना हमारा है।
ⓡⓐⓙⓟⓤⓣ ⓟⓡⓞⓤⓓ



Tewar और ‪#‎Jewar‬ संभाल कर रखने की चीज है…
यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते



Rajputana Shan Rajputana Pagdi

केसरिया साफा





केसरिया साफा शान हमारी,

ताकत है तलवार हमारी,
ललाङ पर तिलक शोभा हमारी 
सबसे शूरवीर राजपूत जाति हमारी 
सोने जैसी अदा हमारी
शेरो जैसी दाहङ हमारी
प्राण जाये पर वचन न जाये 
दुनिया करे जय-जयकार हमारी__ 
हमारी परम्परा और हमारी शान सबसे निराली है ।।
जय राजपूताना जय क्षात्र धर्म


Monday, 1 February 2016

Rajputana Two Line Status

Rajputana Two Lines Status

  हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं ! 
       समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !! 

 वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है,
      कहो गर्व से हम राजपूत  हैँ, राजपुताना  हमारा है।

 मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..!!
        रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!!

 जाता हुआ मौसम लौटकर आया है..
       काश वो भी कोशिश करके देखे…!!

 तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ… 
       तू देखे आइना और मै, तुझे नज़र आऊ..!! 

 आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की !!
       दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है !!

 चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना, 
       मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो