Saturday, 13 August 2016

New Rajputana Hindi Status

हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है  फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है 

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !! 

तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!  

बारुद जैसी है  कि शक्शीयत ..
जहा से गुजरते है, लोग जलना शुरु कर देते हैं !!  

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !! 

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से पर कभी मत टकराना  की तलवार से !!  

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !!  

हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं !!  

लोग हमें दुश्मन-ए-जहाँ कहते हैं,
क्योंकि इस मुल्क की मिट्टी को हम माँ कहते हैं !! #Rajputitude

तुझे शौक़ लग्जरी  और  का,
हमें तो शौक है हथियार का और चस्का  का !! 

झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है  का हमेशा अकेला निकलता है

 जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !! 

हर किसी को ख़ुश रख सके वो सलीका हमें नहीं आता जो हम नहीं है ,
वो दिखने का तरीका हमें नहीं आता !!

मेरा कत्ल कर दो कोई शिकवा ना होगा
मुझे धोखा दो कोई बदला न होगा
पर जो आँख उठी मेरे हिन्दुस्तान पे
तो फिर तलवार उठेगी और कोई समझौता न होगा #Rajputitude